Tuesday, August 13, 2019

ब्रम्ह या भ्रम?

मैं ही सृजक, मैं ही कण हूँ
मैं ही ब्रम्ह हूँ या एक भ्रम हूँ?  

आता समय, जाता क्षण हूँ
मैं ही भोक्ता, मैं ही श्रम हूँ
उत्तर मैं हूँ, प्रश्न भी मैं हूँ
मैं ही ब्रम्ह हूँ या एक भ्रम हूँ?  
 
आदर मैं हूँ, शर्म भी मैं हूँ 
पाप भी मैं हूँ, धर्म भी मैं हूँ 
कर्ता मैं हूँ, कर्म भी मैं हूँ   
मैं ही ब्रम्ह हूँ या एक भ्रम हूँ?   

वरक भी मैं हूँ, वरण भी मैं हूँ 
सरल भी मैं हूँ, कठिन भी मैं हूँ 
हर्ष मैं हूँ, रंज भी मैं हूँ 
मैं ही ब्रम्ह हूँ या एक भ्रम हूँ?